बरबीघा प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को महिला विकास मंच की प्रदेश अध्यक्ष उषा सिन्हा के द्वारा गरीब लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।सबसे पहले वे बरबीघा रेफरल अस्पताल गए जहां कोरोना में भगवान के रूप में दिन रात खड़े डॉक्टरों को चादर देकर सम्मानित किया। अस्पताल के नवनियुक्त प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम लोगों के भरोसे के कारण ही डॉक्टरों को भी इस विपदा में बल मिल रहा है और वे दिन-रात अपनी सेवा में तटस्थ होकर खड़े हैं।इसके बाद उषा सिन्हा निजी क्लीनिक भी पहुंचे जहां मरीजों के बीच फल, साबुन तथा मास्क आदि का वितरण किया।
इसके अलावे वे प्रखंड के कई गांव में भी घूमे जहां ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने का अनुरोध करते हुए सैकड़ों ग्रामीणों के बीच में मास्क तथा साबुन का वितरण किया। उन्होंने कहा कि देश विपदा के दौर से गुजर रहा है और ऐसे में सभी भेदभाव भुलाकर समाज के संपन्न लोगों को दिल खोलकर हर तरह के मदद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से सरकार इस कोरोना रूपी दानव से जंग जरूर जीतेगी। उनके साथ सहयोगी के रूप में रामकरण कुमार, हेमकर कुमार, बमबम सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق