कोरोनावायरस की जंग जीतने एवं मात देने के लिए राजद के प्रदेश महससचिव विजय सम्राट तत्पर दिख रहे हैं। जब से पीएम द्वारा लॉकडाउन की घोषणा किया गया है तब से लेकर आज तक लगभग 10 हज़ार लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण कर चुके है और उनका लक्ष्य लॉकडाउन की समाप्ति तक है ताकि जिले में कोई गरीब एवं निःसहाय भूखे नहीं रहे। इसी आलोक में लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी जिला जज जनार्दन त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह एवं राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट के द्वारा चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत लोहान पंचायत के भलुआ गांव में 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच खाद सामग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री प्राप्त करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान अरियरी व महुली ओपी के पुलिस बल के सहयोग से सोशल डिस्टेंस का भी पूर्ण ख्याल रखा गया।
कोरोनावायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही है महत्वपूर्ण हथियार
इस बाबत प्रदेश महासचिव ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस ही महत्वपूर्ण हथियार है। सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बाद ही कोरोनावायरस जैसे खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। जिसको लेकर देश भर में लगाए गए लॉक डाउन के सारे नियमों का पालन करें और बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। साथ ही उन्होंने बताया कि समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या हैंडवॉश से लगातार धोते रहे एवं घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकले। आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए ही घर से बाहर निकले और पुनः घर में अपने पूरे परिवार के साथ सुरक्षित रहे और अपने आसपास के लोगों को भी घर में रहने का अपील करें। इस दौरान चेवाड़ा बीडीओ सुनील कुमार सिंह,सीओ भाग्य नारायण राय, विधिज्ञ बार एसोसिएशन के सचिव विनोद सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रमौली यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार मन्नू, अरियरी थानाध्यक्ष कौशल प्रसाद, महुली ओपी प्रभारी भगवान यादव, पूर्व मुखिया बाल्मिकी यादव, पंचायत के मुखिया संजीव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق