देश में कोरोना वायरस की महामारी से उपजे हालात से निपटने के लिए अब लोगों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिए हैं। जरूरतमंदों के बीच मदद के लिए आगे आने लगे हैं। इस क्रम में शनिवार को दरौंदा प्रखंड के सिरसांव पंचायत के मुखिया धनु कुमार भारती ने चावल दाल आदि का वितरण किया गया। गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी सामान दे रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी का असर सबसे ज्यादा मजदूरों व गरीब परिवारों पर पड़ रहा है। इसी को देखते हुए गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान काम न मिलने से दिहाड़ी मजदूरों व रिक्शा, ठेला चलाने वालों की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई है। ऐसे में मुखिया व समाजिक कार्यकर्ताओं के दायित्व भी अब बढ़ गए हैं। वे अपने स्तर से जहां तक हो रहा मदद कर रहे हैं। अपनी समस्या का समाधान के लिए हर दिन दर्जनों जरूरतमंद लोग उनके पास पहुंच रहे हैं। वे लोग उनसे अनाज व आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे है। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पीपरा मठिया में दो सौ गरीब परिवारों के बीच अपने स्तर से चावल, दाल, आलू, सर्फ, तेल, साबुन व सोयाबीन का वितरण किया गया। इससे पूर्व भी लॉकडाउन के दौरान वार्ड में मॉस्क, डिटाल साबुन का वितरण किया गया था।

कोरोना संक्रमित वाले क्षेत्रो में मुखिया एवं डीलर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

दो दिनों में कोरोना वायरस से सीवान चाइना का वुहान बन गया है। सीवान को सील कर दिया गया है। प्रशासन भी पूरी तरह कोरोना को लेकर अलर्ट है।शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनील तिवारी ने पचरूखी मिटीग हांल मे एक बैठक कर कहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The chief distributed the ration material in the affected areas of Korana

Post a Comment