भागलपुर | टीएमबीयू में लॉकडाउन के बावजूद छुट्टी आगे बढ़ाने का अब तक निर्णय नहीं होने से शिक्षकों और कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। टीएमबीयू में अभी तक आधिकारिक रूप से 31 मार्च तक ही छुट्टी दी गई थी। यह तिथि बीतने के बाद शिक्षक और कर्मचारी इंतजार कर रहे थे कि विश्वविद्यालय आगे भी छुट्टी रखने की अधिसूचना जारी करेगा क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है। कर्मचारी संघ ने कहा है कि 14 अप्रैल तक जारी लॉकडाउन को देखते हुए विश्वविद्यालय ने छुट्टी नहीं बढ़ाई और ड्यूटी पर बुलाया तो कर्मचारी ड्यूटी नहीं करेंगे। इधर टीएमबीयू में आगे भी छुट्टी जारी रखने की अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो सकती है। पीआरओ डॉ. एसडी झा ने बताया कि शुक्रवार को इस संदर्भ में राजभवन से परामर्श लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। एक कर्मचारी नेता ने बताया कि मगध और मुंगेर विश्वविद्यालयों ने 31 मार्च तक दी गई छुट्टी को 14 अप्रैल तक बढ़ा दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment