सोमवार की देर शाम ईंट भट्ठेदारों से लेवी की वसूली करने आए दो माओवादियों को भगवानगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से दो कारतूस व लेवी की मांग संबंधी दो पर्चे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया। हालांकि मौके से अन्य माओवादी निकल भागे। इस बाबत पुलिस ने बताया कि सोमवार की देर शाम आधा दर्जन से अधिक माओवादी क्षेत्र के ईंट भट्ठेदारों से लेवी की वसूली करने के लिए भगवानगंज थाना के दरियापुर ग्रिड पावर सब स्टेशन से पूरब मोरहर नदी के पास जमा हुए हैं। भगवानगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और दो माओवादियों को गिरफ्तार लिया। हालांकि अन्य माओवादी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार माओवादियों में भगवानगंज थाना के गंधूगढ़ ग्रामवासी दूधनाथ यादव व जहानाबाद जिला के कडौना के दारोगा चक ग्रामवासी सुनील यादव शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि फरार माओवादियों में हार्डकोर गुड्डू शर्मा, कवि जी समेत अन्‍य माओवादी शामिल हैं।

बरामद पर्चे में छह साल से बकाया लेवी की थी मांग
पुलिस ने गिरफ्तार माओवादियों से दो पर्चे बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, बरामद पर्चे में भगवानगंज थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन ईंट भट्ठेदारों से वर्ष 2014 से अबतक की बकाया लेवी की मांग की गई थी। लेवी नहीं देने पर उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two Maoists who came to collect levy from killers arrested

Post a Comment