14 दिनों का क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण करने पर पल्स टू उच्च विद्यालय बिशनपुर से 165 प्रवासियों को शनिवार को माला पहना कर विदाई दी। विधायक मुजाहिद आलम और मुखिया मुनाजीर आलम ने सभी को माला पहनाकर विदाई दी। विधायक ने क्वारंेटाइन सेंटर में खाना बनाने वाली रसोईया को भी माला पहनाकर सम्मानित किया।
विधायक ने बताया कि इन लोगों की जांच कर ली गई है। ये सभी 14 दिनों के क्वारेंटाइन अवधि को पूरा किए इसके बाद घर भेजा जा रहा है। सभी प्रवासी मजदूर थे और इन्हें यह सलाह दी गयी कि आप अपने घरों में 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में ही रहेंगे तथा किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य प्राब्लम होने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करेंगे। विधायक श्री आलम ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, बैंगलोर, दिल्ली एनसीआर को छोड़ अन्य राज्यों से आये लोगों को ही विदाई दी गई। आगे कहा कि सभी प्रवासी भाईयों का जॉब कार्ड बनाया जा रहा है। कुछ क्वारंेटाइन सेंटर में जॉब कार्ड उपलब्ध कराया दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA leaves 165 people garlanded from Quarantine Center

Post a Comment