जिले में मंलवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद जमुई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हो गई। जिले के बरहट में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जो 17 मई को पुणे से ट्रक पर सवार होकर जमुई पहुंचा था।
संक्रमित युवक अतिथि पैलेस स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा है। बीडीओ अजेश कुमार व स्थानीय मुखिया ने संबंधित गांव को सील कर दिया है और लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक जमुई जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 है। जबकि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 बताई जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. विज्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि एम्स पटना द्वारा जारी रिपोर्ट में उसका उल्लेख नहीं है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और एम्स के जारी रिपोर्ट का मिलान कराया जा रहा है। वैसे अबतक जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 29 है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना पॉरिटिव मिलने के बाद गांव के रास्ते को सील करते बीडीओ।

Post a Comment