जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सदर अस्पताल को कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए सदर अस्पताल भवन से प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर को पुराने सदर अस्पताल परिसर स्थित डीपीएम कार्यालय के समीप एक भवन में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। बताते चलें कि सदर अस्पताल परिसर स्थित नवनिर्मित एएनएम एवं जीएनएम हॉस्टल सह प्रशिक्षण केंद्र को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जबकि परिसर स्थित एएनएम हॉस्टल के लिए बनाए गए एक बड़े भवन का कार्य निर्माणाधीन है, जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त कर वहां भी आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।
सदर अस्पताल भवन से इमरजेंसी वार्ड को भी फिर से शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि अस्पताल में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को भी जारी रखने के लिए एहतियात के तौर पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसको लेकर दो दिन पूर्व जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अस्पताल के सभी भवनों का निरीक्षण किया था तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे। अस्पताल के प्रबंधक शशिकांत कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल भवन को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। अन्य जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग-अलग जगह चयनित किए जा रहे हैं। ताकि अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजन संक्रमित मरीज वाले एरिया में नहीं जा सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सदर अस्पताल खगड़िया।

Post a Comment