जिला बार एसो. की कार्यकारिणी ने काेर्ट में नियमित सुनवाई का प्रस्ताव पारित किया है। अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया। पारित प्रस्ताव की प्रति जिला सत्र एवं न्यायधीश शैलेंद्र कुमार सिंह को भी भेजी गई। बैठक का संचालन करते हुए बार एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार ने बताया, वीडियो एप के माध्यम से सुनवाई में वकीलों को बड़े पैमाने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर उक्त प्रस्ताव पारित किया गया।
न्यायाधीश वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से फौजदारी एवं दीवानी मुकदमों की नियमित सुनवाई करें। साथ ही वकीलों को वाहन पास निर्गत कराने का प्रस्ताव भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजा गया। बैठक में बार एसो. उपाध्यक्ष संगीता शाही, अंजू रानी, संयुक्त सचिव विभूतिनाथ झा, सुशील सिंह, अरुण सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, सचिव आनंद सिंह, राजू शुक्ला, सुनील सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अजीत द्विवेदी, भारत भूषण, तरुण सिन्हा, आशीष सिन्हा, लवली कुमारी, चंद्रिका ठाकुर, अजीत वर्मा, भरत शर्मा, परमेश्वर सिंह खालसा, महेश श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, संजीव तिवारी और मनोज कुमार आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق