पटना सिटी में एक औरकाेराेना मरीज मिला है। आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी के पीताबंरा मंदिर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सिटी क्षेत्र के लाेग एकबार फिर सहम गए हैं। उसका सैंपल हरिमंदिर जी की रिहाइश में बने क्वारेंटाइन सेंटर से भेजा गया था। गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के प्रबंधक शब्बीर अहमद ने बताया कि उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

यह युवक गोवा में आइस फैक्टरी में काम करता है। उसने बताया कि वह 27 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हाजीपुर स्टेशन पर उतरा। वहां से निजी ऑटो करके त्रिपोलिया कत्थतल माेहल्ला में स्थित एक मैरिज हॉल में रहा था। घर नहीं गया था। वह 25 लोगों के साथ आया। अस्पताल के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरआर चौधरी व प्रबंधक ने बताया कि मैरिज हॉल में रहने वालों की भी सैंपल जांच कराई जाएगी। इधर, अनुमंडल प्रशासन ने बताया कि इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा और वहां रहने वालों की स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी।

पटना जिले में अबतक 232 कोरोना पॉजिटिव

आईजीआईएमएस के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए अन्य बीमारियों से पीड़ित 19 मरीजों की कोरोना जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद उन्हें संबंधित विभाग के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। शनिवार को यहां 246 सैंपल की जांच हुई है। इनमें 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें जहानाबाद के सात, बक्सर का एक, अरवल का एक, कैमूर के आठ, आरा का एक और रोहतास का एक मरीज है। सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि पटना जिले में अबतक 232 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पीएमसीएच में शनिवार को पहले राउंड में 117 की जांच हुई। इसमें पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज समेत 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट भी काेरोना पॉजिटिव आई है।

Post a Comment