रामनगर में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद बेहतर अंक पाने वाले छात्रों के बीच खुशी की लहर है। गुट्टीलाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं में उहमी कम्पाउंड निवासी अंजलि कुमारी ने 448 ,हरदी नदवा निवासी अंजलि कुमारी ने 447, रिमझिम ने 414 तथा नगर के नरैनापुर निवासी फदिजा नेयाज ने 411, मनोज गुप्ता की पुत्री सलोनी कुमारी ने 410, शिवपुर काॅलनी हाई स्कूल से 3 सिलवटिया बडगो गांव के प्रियांशु दुबे ने 427 अंक लाए हैं। नगर के मिश्रा कोचिंग सेन्टर के 87 छात्र छात्राओं में से 79 ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया है।

मात्र 8 छात्रों को सेकंड डिवीजन मिला है। इस कोचिंग सेन्टर में अध्ययनरत छात्रों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना जलवा कायम रखा। कोचिंग के संस्थापक शिक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि बच्चे लगन के साथ पढाई करें तो हर मुकाम हासिल कर सकते हैं। मोहम्मद आसिफ जमां ने उत्क्रमित मध्यमिक स्कूल जोगिया से 414 अंक लाकर देवराज में अपना नाम रौशन किया है। युवा समाजसेवी साजिद हुसैन ने देवराज क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मिठाई खिलाकर आगे भी नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों में खुशी का माहौल है।

वर्षा और पलक ने नाम रोशन किया
चौतरवा | अगर मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो शिखर की बुलंदियों को छुआ जा सकता है यह साबित कर दिखाया है बगहा एक प्रखंड के रतवल पंचायत स्थित भठहिया गांव निवासी किसान राजू मिश्र की बेटी वर्षा कुमारी ने जय मां बहुरहिया कोचिंग सेंटर तथा हरिहर उच्चतर माध्यमिक विधालय पतिलार में पढकर 456 अंक प्राप्त करके बगहा अनुमंडल में क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

वहीं, पलक कुमारी पिता घनश्याम मिश्रा 432, अदिति कुमारी पिता ईश्वरचन्द्र पाण्डेय 418, रिया कुमारी पिता मुन्ना दूबे 412, अनमोल कुमार पिता गिरजाशंकर साह 410, बादल राव पिता अमरेश राव 392, साक्षी कुमारी पिता अमरेन्द्र शुक्ल 388, अश्विनी कुमार पिता अशोक राव 377 इसके अलावा अकाश कुमार, दिब्यम कुमार समेत दर्जनों छात्र व छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment