प्रखंड मुख्यालय स्थित विशेष सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल एवं गली नाली योजना की समीक्षात्मक बैठक जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने की। इस बैठक में पंचायतवार उक्त योजना के क्रियान्वयन का बिंदुवार समीक्षा की गई। वही जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद रजक ने विभिन्न पंचायतो के कई वार्ड में नल जल व गली नाली योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल सात निश्चय योजना का कार्य आगामी 15 जून तक पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। ससमय कार्य पूरा नही होने की स्थिति में संबंधित पंचायत कर्मी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने तथा राशि वसूली करने की भी बात कही। वही कार्य अधूरा रखने वाले वार्ड क्रियान्वयन समिति के
खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया है। बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि योजना में हो रहे प्रगति कार्य का रिपोर्ट अपडेट कर प्रखंड कार्यालय को देना अनिवार्य है। साथ ही कहा कि योजना का कार्य किसी भी परिस्थिति में 15 जून 2020 तक पूरा कर लेना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment