हथुआ थाना क्षेत्र के रूपन चक गांव में हुए 24 मई को हुए तीन लोगों की हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की टीम यूपी पुलिस के सहयोग से कई जगहों पर छापेमारी की है।इस मामले में जख्मी जेपी यादव ने जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय , जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय तथा भाई सतीश पांडेय पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जिसमें पुलिस ने जिप अध्यक्ष और सतीश पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से ही जिले की राजनीति गरमा गई है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर अपने विधायकों के साथ गोपालगंज आने वाले थे। जिसके बाद पटना पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया।
पुलिस का कहना है कि तेजस्वी यादव पटना से अगर गोपालगंज जाते है तो जाहिर है लॉक डाउन में यह एक तरह की बड़ी रैली हो जायेगी। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ जायेगी। अगर तेजस्वी गोपालगंज के लिए निकल भी गए तो वे वहां नहीं घुस पायेंगे। जिला प्रशासन ने उन्हें सिवान-गोपालगंज के बॉर्डर पर रोक लेने की व्यवस्था कर रखी थी।
हिरासत में लिए गए राजद विधायक, दे रहे थे धरना
जदयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने और उनके नेता को पटना में रोक लिए जाने से नाराज बरौली के राजद विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह अपने साथियों जिला अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुरेन्द्रर राम उर्फ महान, बरौली प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, श्यामबहादुर यादव, राधा यादव तथा नसरूद्दीन अंसारी धरने पर बैठ गए।जिसके बाद सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया बाद में छोड़ा गया।

राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।इस दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरने पर बैठे हुए थे। नेताओं का कहना था कि जान बूझकर ऐसा किया जा रहा है।इसको जनता देख रही है।आने वाले दिनों में इसका जवाब देगी।
इलाके को किया गया था सील ,आने जाने वालों पर रखी जा रही थी नजर
जिले में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सीवान और गोपालगंज के सभी इलाके को सील कर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी। इसके साथ ही आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। पुलिस को हर तरह की समस्या से निबटने के लिए अलर्ट रखा गया था।

जल्द हो सकता है तिहरे हत्याकांड का खुलासा, मिले अहम सुराग
सीआईडी और एसटीएफ की टीम लगातार मामले की खुलासे की तरफ अग्रसर हो रही है।घटना स्थल से मिले साक्ष्य और वैज्ञानिक ढंग से हो रहे अनुसंधान से यह साफ हो रहा है कि टीम जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस और एसटीएफ की टीम कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है।

मुन्ना तिवारी हत्या कांड में गोली की बात कहने वाले की पहचान में जुटी पुलिस
जदयू विधायक के करीबी मुन्ना तिवारी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ नोकझोंक की थी।इस दौरान लोगों ने यह कहा था कि पुलिस जितनी गोली चलाएगी उससे ज्यादा हमलोग पॉकेट में रखकर चलते है। पुलिस का कहना है कि इसकी पहचान की जा रही है।जल्द ही उसपर कारवाई की जाएगी।

अबतक पुलिस की हुई कार्रवाई
24 मई को हथुआ के रूपनचक गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में पुलिस ने जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय के बड़े भाई सतीश पांडेय और जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था ।हत्या की वारदात के बाद घटना स्थल से एक बाइक बरामद हुई थी।जिसका जांच के बाद पता चला कि बाइक चोरी की है। हत्या करने के लिए बदमाश दो बाइक से आए थे।जिसमें एक बाइक घटना स्थल पर ही छूट गई थी। गोली लगने से महेश चौधरी ,उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।जबकि इलाज के दौरान बेटा शांतनु चौधरी की मौत गई थी।

बिना अनुमति धरना प्रदर्शन कर रहे राजद विधायक सहित 25 लोगों पर होगी एफआईआर-एसडीओ
हथुआ के रुपंचक गांव में बिना अनुमति के पीड़ित जेपी यादव के घर पर प्रदर्शन कर रहे बरौली के राजद विधायक नेमतुल्लाह एवं राजद जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा तथा सुरेन्द्र राम सहित करीब पच्चीस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सभी विधायक सहित हथुआ पहुंचने की सूचना पर इकट्ठे हुए थे। लेकिन पटना जिला प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने के बाद पीड़ित जेपी यादव के घर पर विधायक राजद जिला अध्यक्ष , सुरेन्द्र राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए जिसके बाद हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण ने जिला अध्यक्ष, विधायक सहित दो दर्जन नेताओं को गिरफ्तार किया।

राजद नेता तेजस्वी हत्या पर कर रहे हैं राजनीति : विधायक
गोपालगंज | गोपालगंज में हुई दुःखद घटनाओं पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताने के बदले कुछ लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। यह बातें भाजपा के प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने कही। उन्होनें कहा है कि जिस राजद ने बिहार को जंगलराज बना दिया था,जो खुद अपराधियों को अपने शासनकाल में अपने आवास संरक्षण देते थे। आज राजनीति के नाम पर पुनः बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी यादव की यह गंदी राजनीति बिहार में कभी सफल नही हो पाएगी। न्याय के नाम तेजस्वी स्वयं अपनी भाभी के साथ न्याय नही कर पाए। अब न्याय की बात कर रहे है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता के नाम पर तेजस्वी यादव विधानसभा में नहीं आते थे। कोरोना काल में बिहार छोड़कर तेजस्वी यादव आराम कर रहे थे। तेजस्वी यादव विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे। जो केवल नौटंकी है। विधायक ने विपक्ष के नेता से पूछा कि जब गोपालगंज में महातम यादव एवं उनके परिजनों की हत्या हुई थी,जब भोरे में पेट्रोल पम्प के व्यवसायी की हत्या हुई थी और अनेकों हत्याए हुई तब तेजस्वी यादव कहा थे ? उस वक़्त जमीर क्यों मर गया था ? जब गोपालगंज के लोग भयंकर बाढ़ से पीड़ित थे। जब गोपालगंज में दैवीय आपदा के कारण किसानों की भारी क्षति हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धरना पर बैठे राजद विद्यायक व कार्यकर्ता।

Post a Comment