नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बढ़ेपारा क्वारेंटाइन सेंटर पर कार्यरत 55 वर्षीय रसोईया का आकस्मिक निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी हरि यादव पिता स्व. राम किशन यादव बढ़ेपारा क्वारेंटाइन सेंटर पर कार्यरत था। शुक्रवार को वह सेंटर से घर पहुंचा तो उसके पेट में दर्द होने लगा आनन-फानन में उसके परिजन उसे इलाज के लिए फारबिसगंज ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों की आशंका है कि क्वारेंटाइन सेंटर पर इस वक्त रेड जोन प्रदेश के 57 लोग रह रहे हैं। सभी को आशंका है कि इनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। परिजनों की सूचना पर नरपतगंज अस्पताल से मेडिकल टीम पहुंची। जहां कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजवाया गया। डॉ. पी के गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। वहीं मृतक के पुत्र बृजेंद्र यादव ने बताया कि उसके पिता को कोई बीमारी नहीं थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment