देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान गंभीर रूप से प्रभावित गरीब व असहाय जरूरतमंदों के बीच निशुल्क खाद्यान्न व दाल मुहैया कराने की सरकार की योजना यहां जमीन पर पहुंचते पहुंचते घटतौली का शिकार होने लगी है। सभी राशन कार्डधारकों को उनके परिवार के परिवार के प्रत्येक सदस्य के एवज में 5 किलो चावल व प्रति परिवार एक किलो अरहर का दाल वितरण करने का निर्देश सरकार ने दे रखा है। बीते अप्रैल माह में कार्डधारकों को चावल तो उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन दाल का स्टॉक नहीं रहने के कारण अप्रैल का दाल मई माह के राशन के साथ वितरित करने का निर्देश दिया गया। कि एक किलो की जगह उन्हें 800 से 900 ग्राम तक ही दाल दिया जा रहा है।

बगहा नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी शत्रुघ्न पटेल, खोभारी राम व वार्ड नंबर 13 निवासी संत राम, खदेरु चौधरी आदि ने बताया कि उनके जनवितरण दुकादार मर्ई माह के खाद्यान्न के साथ अप्रैल माह का अरहर दाल बांट तो रहे हैं, लेकिन एक किलो की जगह 900 ग्राम से भी कम दाल ही दिया जा रहा है। दुकादारो ने इस बाबत पूछने पर बताया कि 50 किलो की जगह उन्हें 46 से 47 किलो तक के दाल का पैकेट ही गोदाम से प्राप्त हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment