प्रखंड के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर पर ठहरे प्रवासी मजदूरों के बीच डिग्निटी किट का वितरण किया गया है। रविवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय रेवटा गोपालपुर विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच डिग्निटी किट का वितरण सेंटर प्रभारी कृषि समन्यवयक चंद्रभूषण कुमार के द्वारा किया गया।
सेंटर प्रभारी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि अभी यहां कुल 121 प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इन सबों के बीच डिग्निटी किट का वितरण किया गया है। जिसमे बाल्टी, जग, मच्छरदानी, थाली, ग्लास, बेडशीट सहित अन्य सामान उपलब्ध है। वहीं यहां रह रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन प्रवासियों के 14 दिन की क्वारेंटाइन की अवधि पूरी हो जा रही है और स्वास्थ्य जांच में वे स्वस्थ पाए जा रहे हैं उन्हें 7 दिन होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश देकर छोड़ दिया जा रहा है। जितनी खुशी प्रवासियों को घर जाने में होती है,उतनी ही खुशी हमारे कर्मियों को प्रवासियों को स्वस्थ होते देखकर होती है। उन्होंने सेन्टर पर रह रहे प्रवासियों से अपील की कि सेन्टरों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों से अच्छा व्यवहार करें। क्योंकि कर्मी उनके स्वास्थ्य की रक्षा एवं देखभाल कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment