अनुमंडल क्षेत्र के वैसे लाभुक जिनका राशन कार्ड में नाम तो है लेकिन आधार कार्ड एवं बैंक खाता पॉस मशीन से लिंकअप नहीं है। ऐसे 5231 लाभुकों को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा चिन्हित कर नोटिस भेजकर समय सीमा निर्धारित करते हुए अल्टीमेटम दिया गया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाता के साथ-साथ आईएफसी कोड लिंक कराया जाए नहीं तो उनको इस सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा। बिक्रमगंज अनुमंडल में आठ प्रखंड इंदौर नगर पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र आते हैं।

इन सभी क्षेत्रों के अंतर्गत जिन जिन लाभुकों का पॉस मशीन से आधार कार्ड के साथ-साथ बैंक खाता लिंक नहीं हुआ है। उनका सर्वे कर नोटिस तामिल किया गया। अनुमंडल प्रशासन ने ऐसे कार्ड धारकों को चिन्हित किया है। जिनका राशन कार्ड बना हुआ है और आधार कार्ड एवं बैंक खाते से लिंक ही नहीं हुआ। जिसकी वजह से उन्हें राशन उपलब्ध कराना मुश्किल है और दूसरा वैसे खाताधारक जिनका राशन कार्ड तो है लेकिन बिहार से बाहर अन्य राज्यों के बैंक का खाता होने की वजह उनके खाते में सरकार द्वारा दी जा रही राशि जमा नहीं हो सकी है।

खाता संख्या आईएफएससी कोड के साथ प्राप्त नहीं है उनको किया गया है नोटिस
सहायक आपूर्ति पदाधिकारी फारुख अमान ने बताया कि वैसे लाभुकों को नोटिस निर्गत किया गया है। जिनका आधार संख्या एवं बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड के साथ प्राप्त नहीं है। नोटिस के प्रति उत्तर में यदि लाभुक अपना आधार संख्या एवं बिहार राज्य अंतर्गत किसी बैंक का खाता संख्या आईएफएससी कोड सहित उपलब्ध कराता है तो वैसे लाभुकों को डीबीटी हेतु अपलोड कर दिया जाएगा। या बार-बार कहने एवं समय देने के बावजूद भी अपना बैंक खाता संख्या अथवा आधार नहीं बनाता है और बना कर अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराता है तो वैसे लाभुकों को यह मानते हुए कि यह लाभुक राशन कार्ड अंतर्गत पात्र गृहस्थी की श्रेणी में नहीं आता तथा उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
क्या करें: संबंधित सदस्यों की आधार संख्या उपलब्ध कराएंं, सत्यापन कराएं

वैसे लाभुकों को नोटिस निर्गत किया गया है जिनके परिवार में एक भी सदस्य द्वारा आधार संख्या उपलब्ध नहीं कराया गया है या लाभार्थी सत्यापन के माध्यम से पॉस मशीन द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता के स्तर से आधार का एंट्री नहीं कराया गया है। वैसे लाभुकों द्वारा नोट इसके प्रत्युत्तर में यदि संबंधित सदस्यों का आधार संख्या उपलब्ध कराया जाता है या अपने जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा ईपीएस मशीन से लाभार्थी सत्यापन कराते हुए उत्तर उपलब्ध कराया जाता है तो वैसे लाभुकों को छोड़कर शेष लाभुकों को जो बिना किसी कारण का आधार उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। वैसे लाभुकों को यह माना जाएगा की वह पात्र की श्रेणी में नहीं आते हैं तथा उनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।
किन-किन प्रखंडों में कितने को नोटिस

अनुमंडल अधिकारी विजयंत्र बताया कि आपूर्ति विभाग के द्वारा जो सर्वे किए गए हैं। उन लोगों के पास नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए बताया गया है। बिक्रमगंज प्रखंड में 383, दावत प्रखंड में 525, दिनारा प्रखंड में 978, काराकाट प्रखंड में 1364, नासरीगंज प्रखंड में 385, राजपुर प्रखंड में 208, संझौली प्रखंड में 426, सूर्यपुरा प्रखंड में 229 एवं नगर परिषद बिक्रमगंज में 425, नगर पंचायत नासरीगंज में 177, तथा कोआथ नगर पंचायत में 189 लोगों को आपूर्ति विभाग के द्वारा चिन्हित किया गया है। वैसे अनुमंडल में कुल मिलाकर 5287 लोगों को चिन्हित किया गया है। इसी तरह संग्रह हेतु डीबीटी फुल नोटिस बिक्रमगंज प्रखंड में 564, दावत प्रखंड में 237, दिनारा प्रखंड में 588, काराकाट प्रखंड में 501, नासरीगंज प्रखंड में 510, राजपुर प्रखंड में 127, संझौली प्रखंड में 143 एवं सूर्यपुरा प्रखंड में 105 कार्ड धारकों को नोटिस अब तक भेजे जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5231 beneficiaries will not be linked, the name will be cut from the list of ration cards

Post a Comment