मीठी सेवइयों की त्यौहार ईद वैश्विक कोरोना संकट के वजह से फीका रहा। कोरोना संकट को ध्यान मे रखते हुए लोगों ने ईद की नमाज घरों में हि पढ़ना मुनासिब समझा। भैरोगंज थाना क्षेत्र के तमाम ईदगाहों में नहीं पहुंचे नमाजी। इतना ही नहीं इस अवसर पर बाजार भी सुनसान दिखा ।ईद-उल-फितर का त्योहार इस्लामी कैलेण्डर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है । इस अवसर पर सभी आपस में मिल के अल्लाह से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं। इस्लामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चांद के दिखने पर ही शुरू होता है। इस अवसर पर सभी नए कपड़े पहनते हैं। साथ ही इसकी खुशी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। रमजान के पाक महीने के अंतिम चरण में रमजान के बाद ईद-उल-फितर (ईद) का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार इस्लाम धर्म का एक पावन पर्व है। इसको लेकर पूरी गहमागहमी रहती है। परंतु इस बार लोग अपने-अपने घरों में नमाज पढकर त्योहार को मनाया।
इतना ही नहीं दावतों को भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शारीरिक दूरी बनाकर एहतियात बरती गई। बगहा एक प्रखंड के भैरोगंज पंचायत के उलफत मियां, सोबारक मियां, वकील मियां , आजाद, रूहेल, कलामुद्दीन, अलिहशन इत्यादि ने बताया कि इस साल कोरोना महामारी को लेकर हम लोग नमाज घर में ही पढ़े हैं। इसके पहले नमाज कब्रिस्तान में अदा की जाती रही है। जो भी दावत में शामिल हुए उनसे शारीरिक दूरी बनाकर ही एक दूसरे को सेवई, मिठाई इत्यादि खिलाइ गई। कोरोना महामारी से जल्द मुक्ति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई।
रामनगर में भी मनाई गई ईद
रामनगर |
रामनगर में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोगों ने घर पर ही रहकर ईद की नमाज़ अदा की। कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। लिहाजा, मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की इजाजत नहीं होने के कारण घर पर ही नमाज अदा कर अमन चैन की दुआएं मांगी गई। इस दौरान शोसल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखा गया। समाजसेवी सलाउद्दीन सिद्धिकी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोतिउर्हमान, अफसर इमाम, शाजिद हुसैन, डाॅ. शफी अहमद, तबरेज आलम समेत तमाम प्रबुद्धजनों ने ईद की मुबारकबाद लोगों को दी। इस पर्व को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eid prayers in the homes of Corona

Post a Comment