भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका और चुनौतियों को देखते हुए स्वास्थ्य हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को ज्यादा मजबूत और इसका विस्तार किया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारियां पहले से ही कर लेने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर पूरी तैयारी रहेगी तो हमलोग कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ाएं, इसके लिए मार्च से ही निर्देश दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों की सुरक्षा हमारा दायित्व है। बाहर से आ रहे लोगों जिन्हें काफी तकलीफ झेलनी पड़ी है, उनकी हिफाजत हमें करनी है। इसके लिए पूरी तैयारी रखें। बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच कराई जाए। टेस्टिंग क्षमता को औरबढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम शीघ्र उठाएं जाएं। मुख्यमंत्री नेकहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की नियमित हेल्थ स्क्रीनिंगकी जाए।
प्राइवेट सेक्टर में हो संक्रमण जांच की सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई होनी चाहिए। राज्य सरकार द्वारा बड़ी संख्या में सरकारी भवनों का निर्माण किया गया है। वैसे सरकारी भवन जो कार्यरत नहीं हैं, वहां आइसोलेशन सेंटर बनाए जा सकते हैं। निजी व्यवसायिक भवनों- होटलों में भी आइसोलेशन केन्द्र बनाए जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम ने कहा कि वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ाएं, इसके लिए मार्च से ही निर्देश दिया जा रहा है।

Post a Comment