वार्ड 40 में बने नाले में बरती गई अनियमितता काे लेकर मेयर ने शनिवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखा। उन्हाेंने लिखा है कि बिना जांच के ही ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया है। उसकी जमानत राशि जब्त कर उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाए। वार्ड पार्षद अब्दुल बाकी के आवेदन के आलोक में उनके वार्ड में 7 निश्चय के तहत कराए गए कार्य में घोर अनियमितता बरती गई है। इसकी जांच के लिए वार्ड पार्षदों की 5 सदस्यीय टीम बनाई जा रही है। लेकिन, वार्ड पार्षद के अनुसार ठेकेदार की राशि का भुगतान हो चुका है। एेसे में उसकी सुरक्षित राशि को जब्त कर उसे काली सूची में डालने हेतु सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव लाया जाए।

इमामगंज में सड़क-नाला निर्माण में गड़बड़ी पर प्रदर्शन, कहा-ठेकेदार पर हो कार्रवाई

वार्ड 18 के इमामगंज में सड़क-नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शनिवार को लाेगाें ने प्रदर्शन किया। इमामगंज मोहल्ला विकास समिति के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने ठेकेदार व नगर निगम के जूनियर इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग की। समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान ने कहा कि 21 मई को कमिश्नर, डीएम व नगर आयुक्त को पत्र लिख कर सड़क व नाला निर्माण घटिया होने की जानकारी दी गई थी। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि जांच भी नहीं की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mayor told the city commissioner on poor construction - blacklisted contractor

Post a Comment