पूर्णिया मुख्यालय अंतर्गत विश्वविद्यालय छात्रावास तथा ब्रजेश पब्लिक स्कूल क्वारेंटाइन सेंटर पर बाहर से आए प्रवासियों का 14 दिन पूरा होने पर वापस अपने अपने घर जा रहे लोगों से सदर विधायक विजय खेमका मिलने पहुंचे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने को ले उन्हें जागरूक किया।

विधायक ने कहा हर एक प्रवासी श्रमिक अपने परिवार तथा देश के लिए बहुमूल्य हैं। क्वारेंटाइन सेंटर पर सरकार की आेर से खाने रहने बिजली पानी की अच्छी व्यवस्था की गई है। प्रशासन के लोग कोरोना योद्धा बनकर सबों की सेवा कर रहे हैं। विधायक ने क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई सुविधा युक्त बेहतर व्यवस्था की सहारना की है।

कोरोना संकट की घड़ी में दूसरे राज्यों से लौटकर जितने भी हमारे प्रवासी लोग वापस आए हैं उनके लिए जिले में ही काम सृजित करने की योजना पर बिहार सरकार काम कर रही है। मनरेगा, जल जीवन हरियाली के कार्य से प्रवासी श्रमिक को जोड़ने का काम जिला प्रशासन ने किया है।

अब बिहार सरकार दूसरे राज्य में कार्य करने के इच्छुक बिहार के लोगों का निबंधन मार्किट एक्ट के तहत अनुबंध करके भेजेगी। कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, अन्न योजना से लाभुकों के घर तक फ्री अनाज प्रति माह मुहैया किया जा रहा है। लाभुकों के खाते में सामाजिक सुरक्षा योजना, वृद्धजन सम्मान योजना, जनधन खाता, उज्ज्वला योजना का लाभ डीबीटी के माध्यम से पहुंचाया गया है।

प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ की सहायता राशि से सभी वर्गों के लोगों को लाभ प्राप्त हो इसका विशेष ध्यान दिया गया है। डब्ल्यूएचओ में भारत को चेयरमैन का श्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है। दुनिया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sadar MLA reviewed Quarantine Center, made people aware

Post a Comment