पूरे विश्व में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच गया नगर निगम पूरी तरह से लापरवाह दिख रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा लोगों के बिना मास्क घरों से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश सरकार ने जारी किए हैं।

वहीं गया नगर निगम के सफाईकर्मी खुलेआम सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित कूड़े को बिना ढंके निगम के सफाई वाहन धड़ल्ले से शहर की मुख्य सड़कों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं।
निगमकर्मियों में समाप्त दिख रहा कोरोना वायरस का डर
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन के दौरान जहां निगमकर्मियों को भी मास्क का प्रयोग करते देखा जा रहा था। वहीं वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि निगमकर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई खतरा ही नहीं है। शहर की सड़कों पर साफ-सफाई व कूड़े के उठाव के दौरान इन्हें बिना मास्क के काम करते हुए आसानी से देखा जा सकता है।

कूड़े को बिना ढके सड़कों से गुजर रहे सफाई वाहन, कोई देखने वाला नहीं
वहीं दूसरी ओर जिला एवं निगम प्रशासन के कई बार निर्देश देने के बावजूद निगम के सफाई वाहनों को आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित किए गए कूड़े को बिना ढंके हुए लेकर शहर की मुख्य मार्गों पर दौड़ते देखा जा सकता है। इसके कारण लोगों को कूड़े से उठने वाली सड़ांध और धूल कण का सामना करना पड़ रहा है।

जांच कर होगी कार्रवाई
नगर निगम द्वारा सभी सफाई वाहन कर्मियों को एकत्रित कूड़े-कचरे को ढंक कर ले जाने के लिए संसाधन दिया गया है। इसके बाद भी बिना ढंके सफाई वाहन चालक व सफाई कर्मी वाहन को शहर के मुख्य सड़कों पर दौड़ा रहे। वैसे लापरवाह कर्मियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -सावन कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corporates seen careless amid increased risk of infection in Unlock-1

Post a Comment