शनिवार को थाना में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जमीन विवाद के मामले में 10 आवेदक के द्वारा आवेदन जमा किया गया। जिसमें विवादित दो मामले का निपटारा सीओ अमित कुमार के द्वारा मौके पर ही कर दिया।जानकारी के मुताबिक बलैठा गांव निवासी गफ्फार साह पिता मरहम रज्जाक बनाम पचाठ निवासी चिना झा मामले में दिए आवेदन में बताया की जाली दस्तावेज के अधार पर बासडीह जमीन से बेदखल करने के मामले में पीड़ित न्याय करने की गुहार लगाई है।
वहीं पचोत पंचायत के भरना गांव निवासी राना सिंह पिता महेश सिंह बनाम बुधन मंडल पिता अर्जुन मंडल भरना निवासी मामले में आवेदक पुश्तैनी जमीन से बेदखल करने के मामले में धारा 107 की कार्यवाही कर मामला निष्पादित कर दिया। वहीं बेलदौर निवासी जय प्रकाश शर्मा पिता सरयुग शर्मा बनाम छठू शर्मा, रामदेव शर्मा, झाड़ीलाल शर्मा, संदीप शर्मा, संजय शर्मा जबरन जमीन अतिक्रमण कर दीवार निर्माण करने के मामले में धारा 107 की कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष को नोटिस निर्गत कर अगले जनता दरबार में उपस्थित रहने को कहा। मौके पर सीओ अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी सत्य नारायण झा, एसआई महानंद चौधरी के साथ दर्जनों फरियादी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق