भोजपुर जिले में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के एक 8 वर्षीय बच्ची समेत 9 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इन लोगों में पांच अगिआंव प्रखंड के और चार पीरो प्रखंड क्षेत्र के संक्रमित शामिल है। इन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ भोजपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 110 हो गई है। एकसाथ 9 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
जिला मुख्यालय स्थित विभाग के द्वारा संबंधित प्रखंड मुख्यालय में पॉजिटिव मरीजों की सूची भेजकर संबंधित गांव के पीड़ित व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए आदेश दिया गया है। दूसरी तरफ पीड़ितों के गांवों में सैनिटाइजेशन करते हुए दवा का छिड़काव करने का आदेश दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा पीड़ित के गांव को कंटेंनमेंट जोन घोषित करने का आदेश देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित बीडियो और एसडीओ को दिया गया है।
लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि डीएम रोशन कुशवाहा ने की है। जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें अगिआंव प्रखंड के नारायणपुर के एक ही घर के चार लोग शामिल है। इसी प्रखंड के लसाढ़ी गांव का भी एक पीड़ित व्यक्ति है। ये सभी लोग 26 मई को दिल्ली से आए हुए थे। इन सभी का सैंपल 4 जून को जांच के लिए पटना भेजा गया था।
दूसरी तरफ पीरो प्रखंड क्षेत्र के कठार, नोनार और जमोड़ी गांव के चार लोग संक्रमित हैं। इनमें एक 8 वर्षीय बच्ची समेत 4 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इन 4 लोगों में दो दिल्ली से आए और दो गुजरात के सूरत से आए हुए हैं। ये लोग एक जून को दिल्ली से आए। इन सभी की जांच रिपोर्ट 5 जून को पटना भेजी गई थी।
अगिआंव में एक ही परिवार के पिता, पुत्र, भाई व भतीजा हुए संक्रमित
आरा। भोजपुर जिले के अगिआंव प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी आपस में पिता, पुत्र, भाई व भतीजा हैं। ये सभी लोग दिल्ली से एक साथ 26 मई को आए थे। गांव में एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है
कोरोना फैलने का बढ़ा खतरा
अगिआंव प्रखंड के इस गांव के कई लोगों ने बताया कि इन सभी लोगों की जांच शुरू में हुई होती तो गांव में कोरोना फैलाने की संभावना नहीं होती। एक साथ चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में इसके फैलने की संभावना से गांववासी सशंकित हो उठे हैं।
90 सैंपल जांच के लिए गए
आरा। भोजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से कलेक्ट किए गए 90 से ज्यादा लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। भेजे गए सैंपल में क्वारेंटाइन केंद्र समेत कई गांव के लोगों का भी सैंपल है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment