भाजपा के वर्चुअल रैली के खिलाफ राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष केएन विश्वास ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर रविवार को शिवपुरी स्थित अपने आवास पर परिवार के साथ थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाया।
उन्होंने बताया कि भाजपा इस वैश्विक माहामरी में सैंकड़ों मौत की परवाह किए बिना डिजिटल रैली कर रहे हैं। जो सूबे के जनता के हक में नहीं है। इसलिए हमारी पार्टी वर्चुअल रैली के खिलाफ प्रतीकात्मक रूप से थाली व चम्मच बजा कर नकारा निकम्मी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य कर रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रवासी मजदूर की समस्या का अनदेखा, उन्हें रोजगार दिलाने में विफलता को राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी ने अपने आवास पर परिजनों के साथ थाली, कटोरा बजाकर विरोध कर, गरीब अधिकार दिवस मनाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment