![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/29/orig_122_1593388017.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/29/orig_122_1593388017.jpg)
बालिका गृहकांड में सीबीआई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक महिला डायरेक्टर के खिलाफ जांच पुलिस काे स्थानांतरित कर दिया है। मुजफ्फरपुर की एक महिला ने सीबीआई काे आवेदन भेजकर बालिका गृहकांड की अहम जानकारी दी थी। आवेदन में एक महिला डायरेक्टर का 22 अलग-अलग नेताओं से संबंध बताया गया है जाे अक्सर बच्चियों काे बालिकागृह से बाहर अलग-अलग जिलाें में भेजती थी। वहां बच्चियों का याैन शोषण होता था। महिला के आवेदन काे सीबीआई ने बिहार पुलिस काे जांच के लिए स्थानांतरित कर दिया।
बालिका गृहकांड की जांच सीबीआई ही कर रही है ताे इससे जुड़े मामले में स्थानीय पुलिस समानांतर जांच कैसे करेगी। मुजफ्फरपुर पुलिस सीबीआई को आवेदन भेजने वाली महिला की तलाश कर रही है। इधर, सीबीआई की एक टीम ने रविवार को गायब बच्चियों का सुराग तलाशा। इस दौरान महिला थानेदार से जानकारी ली व एक कपड़ा दुकानदार से भी बच्चियों की तस्वीर दिखाकर पूछताछ की। हालांकि कोई सुराग नहीं मिलने पर टीम लौट गई।
सीबीआई ने 42 अफसरों पर कार्रवाई को कहा था
बालिका गृहकांड में लापरवाही औैर शिथिलता बरतने वाले 25 आईएएस समेत 42 अन्य अफसर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। सीबीआई की लिस्ट में उस समय के डीएम भी थे, जो वर्तमान में राज्य सरकार के वरीय पदों पर बताए जा रहे हैं। सीबीआई की अनुशंसा पर मुख्य सचिव ने गृह अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जनवरी से यह फाइल अटकी हुई है।
तत्कालीन मंत्री के पति के खिलाफ भी सीबीआई की जांच तेज
जांच के दाैरान पुलिस ने बेगूसराय में तत्कालीन मंत्री के घर पर छापेमारी की थी। मंत्री के पति की संलिप्तता के साक्ष्य पुलिस ने तलाशे थे। छापेमारी के दाैरान मंत्री के घर से हथियार मिलने के बाद गृहकांड में मंत्री के पति की संलिप्तता की जांच रुक गई है। सूत्राें की मानें ताे सीबीआई ने मंत्री के पति के खिलाफ जांच तेज कर दी है। बालिका गृह में बच्चियों काे दवा देने वाली महिला चिकित्सक डाॅ. प्रमीला का सुराग सीबीअाई अब तक नहीं लगा पाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق