बिहार में कुल काेराेना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कर पांच हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में रविवार को 239 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5070 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 107 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी। इससे अब तक ठीक हाेने वालाें की संख्या भी 2405 हो गई है। यानी बिहार में स्वस्थ हाेने वाली का प्रतिशत 47.43 है। रविवार को पटना में कुल सात मरीज मिले।
राजधानी के बहादुरपुर, गुलजारबाग, पटेलनगर इलाके में भी काेराेना संक्रमण फैल गया है। इसके साथ ही औरंगाबाद में 1, बांका में 2, मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 11, कैमूर में 2, मधुबनी में 1, नवादा में 9, खगड़िया में 4, वैशाली में 2, नालंदा में 4, सारण में 4, सुपौल में 37, गया में 9, मुंगेर में 15, पूर्णिया में 4, रोहतास में 4, बक्सर में 4, सहरसा में 6, किशनगंज में 8, समस्तीपुर में 12, जमुई में 1, शेखपुरा में 2, कटिहार में 2, सीवान में 7, सीतामढ़ी में 10, गोपालगंज में 2,जहानाबाद में 1, पश्चिमी चंपारण में 18, अरवल में 1, पूर्वी चंपारण में 3, भोजपुर में 5 और रोहतास में 4 नए मरीज सामने आए। 289 संक्रमित के साथ पटना पहले स्थान पर आ गया है। 279 पॉजिटिव के साथ दूसरे पर खगड़िया और बेगूसराय तीसरे पर है जहां 262 पॉजिटिव है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق