देश में अनलॉक-1 के सात दिन गुजर चुके हैं। कोरोना के साथ सोमवार को 75 दिन बाद होटल, रेस्तरां, शॉपिंग सेंटर समेत आर्थिक गतिविधियों के साथ धार्मिक गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी। केंद्र की गाइडलाइन मिलने के बाद बिहार समेत 17 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार से कंटेनमेंट जोन के बाहर मॉल शुरू हो जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मद्देनजर गृह विभाग ने नई गतिविधियों को शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि कोरोना की रोकथाम को लेकर केंद्र की गाइडलाइन प्रभावी होगी।
केरल में मॉल मंगलवार से खुलेंगे। वहीं नौ राज्यों ने अब तक तय नहीं किया है कि वह मॉल कब खोलेंगे। सात राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में इस महीने मॉल बंद ही रहेंगे। इसके अलावा दूसरी तरफ, संस्कृति मंत्रालय ने देश के 820 ऐसे स्मारक स्थलों को भी सोमवार से खोलने का ऐलान कर दिया है, जहां लोग लोग पूजा या इबादत करते हैं। सर्वाधिक 111 स्मारक स्थल उत्तर प्रदेश में खुलेंगे।
केंद्र की एसओपी : यह बिहार में भी लागू
- 24 डिग्री से नीचे नहीं चलेगा एसी, मंदिर में घंटी बजाने पर रोक
- हाेटल: डिजिटल पेमेंट हाेगी : कॉन्टैक्टलेस चेक-इन और चेक-आउट की व्यवस्था करनी होगी। कमरों में रखने से पहले सामान संक्रमण मुक्त किया जाएगा।
- रेस्तरां में बैठकर खाने के बजाय टेक अवे काे बढ़ावा देंगे। हाेम डिलीवरी करने वाला स्टाफ पैकेट दरवाजे पर रखेगा। एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हाेगी।
- बिना मास्क पूजा-स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा। मूर्तियाें-ग्रंथाें को नहीं छुएंगे। घंटियां नहीं बजा सकेंगे। बैठकर पूजा करने के लिए श्रद्धालु अपने घर से ही चटाई लेकर आएंगे।
इन राज्यों में खुलेंगे मॉल
शॉपिंग सेंटर्स एसोसिएशन (एससीएआई) के चेयरमैन अमिताभ तनेजा के मुताबिक सोमवार से आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब, पुडुचेरी, कर्नाटक और हरियाणा में माॅल खुल जाएंगे। हालांकि हरियाणा में गुड़गांव और फरीदाबाद में मॉल इस महीने बंद रहेंगे। पंजाब में मॉल में टोकन सिस्टम चलेगा और गेदरिंग आधी होगी।
इन राज्यों ने फैसला नहीं लिया
हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, नगालैंड, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा।
यहां 30 जून तक बंद रहेंगे मॉल
महाराष्ट्र, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, तमिलनाडु, दमन-द्वीव ने तय किया है कि इस महीने मॉल बंद रखेंगे।
होटल, रेस्तरां खुलने से 10-15% बढ़ सकती सब्जी की मांग
देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार से होटल, रेस्तरां और कैंटीन खुलने से फलों व सब्जियों की मांग में 10-15% का इजाफा हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق