सरमेरा थाना अंतर्गत मोती बिगहा गांव में गुरुवार की रात हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दी। बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस कर्मी एक घर में छिप गए। जहां बदमाशों ने घेराबंदी कर उन्हें बंधक बना लिया। घटना की सूचना के बाद वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पहुंच गए। तब पुलिस टीम की जान बची।
घटना में थानाध्यक्ष समेत पांच कर्मी जख्मी हुए। उपद्रवियों ने चौकीदार का हाथ तोड़ दिया। जख्मी थानेदार राकेश कुमार, जमादार हरेंद्र कुमार, चौकीदार परमानंद राम, होगार्ड जवान कपिलदेव प्रसाद, सिपाही अनिल कुमार का इलाज अस्पताल में कराया गया। गंभीर रूप से जख्मी चौकीदार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के पहुंचते ही रोड़े बरसाने लगे बदमाश
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें अलग-अलग केस दर्ज हुआ। उसी विवाद में शुक्रवार को भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। शाम में गांव के महेश पासवान के पुत्र आजाद पासवान की बारात जाने वाली थी। बारात जाने के लिए तीन चार पहिया वाहन बुलाया गया था। दूसरे पक्ष के लोगों ने वाहन की चाबियां छीन ली।
इसके बाद हंगामा होने लगा। सूचना पाकर गश्ती पुलिस कार्रवाई के लिए गांव आई। पुलिस टीम बदमाश के घर पहुंच गई और दरवाजा खुलवाकर चाबियां मांगने लगी। उसी दौरान बदमाश अपने समर्थकों के साथ छत से पुलिस कर्मियों पर रोड़ा बरसाने लगे। अचानक इस तरह के हमले से पुलिस सकते में आ गई।
घर में छिप गई पुलिस टीम
पुलिस पर एकाएक रोड़े की बरसात होने लगी। बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकी। जान बचाने के लिए टीम उसी घर के एक कमरे में छिप गई। जिसके बाद बदमाशों ने घेरकर पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया।
बदमाशों ने चौकीदार को बेरहमी से पीटा
किसी तरह चौकीदार बदमाशों के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद उपद्रवियों की भीड़ ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर हाथ तोड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी। थानेदार उन्हें निकलने की सलाह देते हुए घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। कुछ देर बाद थानेदार दलबल के साथ गांव आ गए। बदमाशों ने उन पर भी रोड़ेबाजी कर दी।
एसपी भी गांव पहुंचे
एसडीओ जर्नादन प्रसाद अग्रवाल, डीएसपी इमरान परवेज, बीडीओ नंदकिशोर व कई थानों की पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस लाइन से दाे दंगा नियंत्रण वाहन को बुला लिया गया। गांव के पुलिस छावनी बनने के बाद बदमाश भाग निकले। इसके बाद पुलिस कर्मियों को निकाला गया। एसपी निलेश कुमार शुक्रवार को गांव पहुंचे। एसपी ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश थानेदार को दिया।
की जा रही छापेमारी: थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया पुलिस को बंधक नहीं बनाया गया। हमला करने वाले बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق