पूसी रेलवे छह ट्रेन चलाएगा। साेमवार को तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। जिसमें 02067/02068 गुवाहाटी-जोरहाट टाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस, 05955 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और 05483 अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया है। ये सभी आरक्षित ट्रेनें हैं। बता दें कि इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 21 मई से शुरू हुई थी। जिसमें बड़ी संख्या में यात्रियों ने अग्रिम आरक्षण कराया है। रेलवे ने यात्री सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाएगा। जिसमें 05646 गुवाहाटी-लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस, गुवाहाटी से 03 जून से चलेगी। 02377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस सोमवार को सियालदह से शुरू होगी और 02378 न्यू अलीपुरद्वार- सियालदह पदातिक एक्सप्रेस (विशेष) न्यू अलीपुरद्वार मंगलवार से चलेगी और गाड़ी संख्या 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस (विशेष) अमृतसर से 05 जून और 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस (विशेष) न्यू जलपाईगुड़ी से 10 जून से चलाई जाएगी।
कन्फर्म टिकट वाले यात्री को ही अनुमति
रेलवे ने केवल कन्फर्म टिकट वाले और फेस कवर पहने यात्रियों को स्टेशन एवं ट्रेन में प्रवेश की अनुमति दिया है। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ की सफाई की गई। सभी यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर सामाजिक दूरी का सख्ती से निरीक्षण करने के लिए कहा गया। यात्री मोबाइल में आरोग्य सेतु एप की जांच की गई। स्टेशन पर नाश्ते-चाय का भी वितरण किया गया।
रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि यात्रियों के सवार होने से पहले और बाद में सभी कोचों के दरवाजे के हैंडल और पैर की सीढ़ियों को भी साफ कर दिया गया। ऑन-बोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ, एसी स्टाफ, ओबीएचएस स्टाफ के साथ-साथ ट्रेन के गार्ड को सुरक्षा किट, सुरक्षात्मक दस्ताने, फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर, साबुन, पेपर सोप, स्मॉल मशीन, थर्मल स्कैनर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق