शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा में लोगों ने अंधविश्वास की हद कर दी। घाटकुसुम्भा गांव में एक बच्ची की सांप के डंसने से मौत हो गई। तांत्रिक लाश को जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक करता रहा। इस दौरान मेले की तरह सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मृतक बच्ची का नाम सरिता कुमारी है। 12 साल की सरिता चंद्रिका महतो की बेटी थी। एक ग्रामीण ने बताया कि सरिता सो रही थी तभी उसे बुधवार अहले सुबह किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बच्ची के शव के पास रोती-बिलखती महिलाएं।

मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन शव लेकर अपने गांव पहुंचे। गांव में ही किसी तांत्रिक ने उसे जिंदा करने की बात कही। जिसके बाद कई घंटों तक तांत्रिक अपने तंत्र-मंत्र के सहारे झाड़-फूंक करता रहा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तमाशबीन बने रहे। कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्ची जिंदा नहीं हुई। जिसके बाद तांत्रिक 10 मिनट में कहीं से आने का बहाना कर वहां से निकला और भाग गया।

कंटेंट- चंदन कुमार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शव को जिंदा करने के नाम पर झाड़-फूंक करता तांत्रिक।

Post a Comment