स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलबिली गांव के समीप बुधवार की शाम मछली लदे पिकअप वाहन एवं विद्युत पोल लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में पिकअप पर सवार एक की मौत घटनास्थल पर हो गई तथा पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए घायल को पीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां घायल का इलाज दिया जा रहा है। मृतक एवं घायल दोनों उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर थाना के बस्तीपुर गांव निवासी मृतक गुलाब जायसवाल का पुत्र सोनू जायसवाल उम्र 38 वर्ष बताया गया तथा घायल मोहम्मदपुर गांव निवासी जाकिर अली का पुत्र सबलू अली उम्र करीब 30 वर्ष बताया गया। घायल पिकअप चालक ने बताया कि मछली मुगलसराय से लेकर सासाराम होते हुए पटना जाना था। जिस दौरान आगे जा रहे ट्रैक्टर चालक के अचानक गाड़ी घुमाने के कारण पिकअप चालक जा टकराई। जिससे दुर्घटना हो गई। इस घटना में पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق