थाना परिसर में शुक्रवार को एक शिक्षिका ने जमकर हंगामा किया। साथ ही हाथापाई कर दो महिला सहित चार पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया। आनन-फानन में थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने शिक्षिका रंजना कुमारी और उसके भाई नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
वही जख्मी सअनि कपिलदेव यादव, सिपाही निखिल कुमार, सिपाही अलका कुमारी एवं सिपाही रूपम कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। रंजना रजौन थाना क्षेत्र के धौनी उच्च विद्यालय में शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनका भाई नीरज कुमार रजौन के नवादा उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं। महिला का मायका अमरपुर थाना क्षेत्र के लौगांय गांव में है। उनके अनुसार वार्ड-3 की सदस्य वीणा देवी द्वारा जबरन उनकी नीज जमीन के आगे जल नल योजना का कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना देने वह शुक्रवार को थाना पहुंची थी। इस दौरान वह अचानक हंगामा करने लगी। इस बीच जब थाने की महिला सिपाही शिक्षिका को रोकने गई तो वह उनसे उलझ गई। इस क्रम में सअनि कपिलदेव यादव सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि सअनि कपिल यादव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों भाई-बहन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق