बाढ़, कोरोना व अन्य आपदा के दौरान प्रबंधन एंव त्वरित राहत में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं सहयोग करेंगी। आईसीडीएस के निदेशक ने जिले की कार्यक्रम पदाधिकारी व सभी सीडीपीओ को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में मानसून सक्रिय है। कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाढ़ आपदा प्रबंधन के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों से बचने की तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में उन क्षेत्रों की पहचान की जाएगी जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाये गये हैं। ताकि ऐसे पोषक क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करते समय विशेष सावधानी बरती जा सके। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया निदेशालय से मिले पत्र के अनुसार जिले के कुपोषित व अति-कुपोषित बच्चों की भी सूची बनाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق