प्रखंड के कठौन पंचायत अंतर्गत दर्वेपट्टी गांव के लगभग डेढ़ दर्जन राशन कार्डधारियों ने मंगलवार को सरकारी अनाज नहीं मिलने को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर डीलर के विरुद्ध एमओ को आवेदन दिया। कार्डधारियों ने गांव के पीडीएस दुकानदार बमबम सिन्हा पर खाद्यान्न नहीं देने का आरोप लगाया।
उनका कहना था कि डीलर द्वारा उन्हें हर माह में अनाज नहीं दिया जाता है। बताया कि डीलर द्वारा कोरोना संकट के दौरान मुफ्त में मिलने वाला अनाज तो दिया जा रहा है, लेकिन मासिक वितरण का अनाज नहीं दिया जा रहा है। साथ ही निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे वसूलने एवं कम अनाज देने की बात कही। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे लोग डीलर के पास से खाद्यान्न का उठाव नहीं करना चाहते हैं। बताया कि पूर्व में उन्हें पैक्स अध्यक्ष कठौन द्वारा अनाज दिया जाता था। लेकिन जब से आवंटन डीलर को दिया गया है, अनाज नहीं मिल पा रहा है। मौके पर मौजूद कार्डधारी पूनम देवी, कारी देवी, रीना देवी, राबड़ी देवी, रेखा देवी, सेखा देवी, सुगिया देवी, माखो देवी आदि ने जल्द से जल्द मासिक अनाज का लाभ दिलाने की मांग की। एमओ सिद्धनाथ पासवान ने कार्डधारियों को शीघ्र अनाज दिलाने का आश्वासन दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق