सब्जी व फल विक्रेताओं के हड़ताल पर चले जाने से गुरारू में मंगलवार को सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा रहा। बंदी के दौरान विक्रेताओं ने सर्वोदय विद्या मंदिर प्लस टू स्कूल के खेल मैदान में लग रहे सब्जी मंडी में हाट ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि पहले जहां एक फुटपाथी दुकानदार से 10 रुपया लिया जाता था, अब 15 रुपए वसूला जा रहा है।
ऑटो व साइकिल से सब्जी लाने वाले लोगों से भी राशि लिया जा रहा है। पहले यह राशि नहीं लगती थी। इधर, फल व सब्जी की दुकानें बंद होने से लोग हलकान रहे। हरी सब्जी के लिए लोगों को तरसना पड़ा। एकादशी करने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। एक दिन में दो लाख रुपया का कारोबार प्रभावित रहा।
गया से एक भी वाहन सब्जी व फल लेकर नहीं आया। किसान भी अपने खेत से सब्जियां मंडी तक लेकर नहीं पहुंचे। विक्रेताओं ने बताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आगे भी दुकानें बंद रहेगी। हाट ठेकेदार ने कहा कि किसी तरह की मनमानी नहीं की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق