बोधगया के पछट्टी में शुक्रवार को मो0 रफीक की संदिग्ध मौत की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। मामला खुदकुशी है या हत्या, पुलिस दोनों बिंदुओं पर पड़ताल कर रही। पुलिस ने इस घटना को लेकर कई लोगों से पूछताछ की है। इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की हकीकत सामने लाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बताया कि पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा। वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर हर तथ्यों पर पैनी नजर रख रही।
विधायक ने कहा-दोषी कोई भी हो, उसे सजा मिले
वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा है कि मठ मे रह रहे ओम भारती द्वारा मो0 रफीक पर दुकान का किराया ज्यादा देने का दबाब बनाया गया। कुछ दिन पहले ओम भारती अपने गुर्गों के साथ आकर दुकान को जबरदस्ती बंद करवा दिया था। दुकान में कुछ लोगों के रहने के बाद भी उसे बंद करने को लेकर लोगों ने थाना में सम्पर्क कर ताला को खोलवाया था। विधायक ने कहा कि दोषी कोई भी हो, उसे सजा अवश्य मिलनी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق