सोनो चौक पर ग्रिल बनाने की दुकान चलाने वाले एक व्यवसायी का अपराधियों ने पहले स्कॉर्पियो से अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर 15 लाख रुपए लूट लिए। घटना शनिवार सुबह की है। व्यवसायी सामान खरीदने देवघर जा रहा था। अपराधियों ने हत्या कर शव को गिद्धौर-चौरा रेलवे लाइन के बीच सेवा गांव के पास रेल ट्रैक से कुछ दूरी पर फेंक दिया था।
मृतक की पहचान सोनो मुस्लिम टोला निवासी मो. कयूम अंसारी के पुत्र 35 वर्षीय मो. कलाम के रूप में हुई। स्कॉर्पियो से अपहरण के बाद अपराधियों ने पहले उसे कुछ देर के लिए पिछली सीट में बांध दिया और गाड़ी इधर-उधर घुमाते रहे और फिर मौका देखकर पैसे से भरा बैग ले लिया और उसकी हत्या कर दी। इधर, परिजनों ने हत्या के विरोध में सोनो चौक को जाम कर दिया। एसडीपीओ के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम हटाया।
व्यवसायी ने व्हाटसएप पर भेजा ऑडियो पर नहीं बच सकी जान
अपहरण के दौरान मो. कलाम का मोबाइल उसके पास ही था। मौका मिलने पर उसे व्हाटसएप ग्रुप पर ऑडियो वायरल किया जिसमें उसने मदद की गुहार लगाते हुए लोगों को बताया कि जिस स्थान पर उसे रखा गया है वहां ट्रेन के हाॅर्न की आवाज आ रही है। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शव की सूचना मिलने पर जमुई व झाझा के एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق