मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां ढ़ाला रेलवे केबिन समीप शराब तस्कर एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसमें मानसी थाने में पदस्थापित एसआई सुरेन्द्र कुमार सिंह जख्मी हो गए।झड़प में पुलिस वाहन का कांच भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना स्थल पर दर्जनभर से अधिक लोगों ने पहुंचकर पुलिस से जब्त किए गए शराब तस्कर व शराब को छुड़ा लिया। घटना के विषय में बताया गया कि बाइक से शराब ले जाने की सूचना पर मानसी पुलिस के एसआई

सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं व संतोष सिंह 3-4 पुलिस कर्मी के साथ ही थाना क्षेत्र ने एकनियां रेलवे ढ़ाला समीप पहुंचकर एक युवक को शराब सहित दबोच लिया था। लेकिन एक बाइक सवार युवक ने गांव जाकर लोगों को बुला आया। जहां आए हुए लोगों ने पुलिस के साथ झड़प कर ली और शराब एवं कारोबारी को छुरा ले गया। घटना के बाद और पुलिस बल लेकर जब तक मानसी पुलिस एकनियां गांव पहुंची घटना में संलिप्त लोग फरार हो गए। जख्मी सुरेंद्र कुमार सिंह ने एकनियां निवासी 9 नामजद एवं 4-5 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment