सीयूएसबी विवि के डेवलपमेंट स्टडीज विभाग के कई विद्यार्थियों को ऑनलाइन इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त हुआ। सीयूएसबी पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि एमए डेवलपमेंट स्टडीज़ के विद्यार्थियों को सेंटर ऑफ एनवायरनमेंट एजुकेशन और आई - कैन, इंडिया को-विन एक्शन नेटवर्क संस्थानों से समर इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया है। विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण सलिल ने बताया कि लॉकडाउन में दौरान इंटर्नशिप को कोरोना महामारी में विपत्ति काल को अवसर में बदलने जैसा है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कराने के लिए विभाग की इंटर्नशिप समन्वयक डॉ० फिरदौस फ़ातिमा रिज़वी के साथ - साथ एवं अन्य प्राध्यापकों डॉ० समापिका मोहापात्रा, डॉ अंजू हेलेन बारा, आदित्य मोहंती एवं अब्दुल कबीर ने भी काफी अहम भूमिका निभाई है। एमए डेवलपमेंट स्टडीज़ पाठ्यक्रम के विद्यार्थी क्रमशः सुष्मिता श्रीवास्तव, आकाश दीप, अमन कुमार वर्मा, प्राक्षि प्रिया और कुमारी ज्ञांती रंजन सीईई से इंटर्नशिप कर रहे हैं।
एमए डेवलपमेंट स्टडीज़ के द्वितीय सेमेस्टर की दीपिका, स्वर्णिमा सिंह, सोनल, नीतीश शर्मा, सुष्मिता श्रीवास्तव, सुबोध, कुमारी ज्ञांती रंजन, आकाश दीप, प्रीति पल्लवी नायक, ज्योति कुमारी, अंकित, प्रकाशी प्रिया और अमन कुमार वर्मा आई - कैन, इंडिया को-विन एक्शन नेटवर्क संस्था के साथ समर इंटर्नशिप कर रहे हैं। यह इंटर्नशिप जुलाई के महीने तक चलेगा और सफलतापूर्वक ऑनलाइन इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित संस्थानों द्वारा प्रमाणपत्र मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق