प्रखंड के बिरहिमा गांव में मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी गिरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगभग पिछले 68 दिनों तक पूरा देश में लॉकडाउन लागू रहा। इस दौरान बिहार आने के दौरान सैकड़ों मजदूरों का घर उजड़ गया है। व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो गया। बिहार के करीब पचास लाख मजदूर घर बैठकर बेरोजगारी की दंश झेल रहे हैं।
इसलिए केंद्र सरकार मृतक मजदूर के आश्रितों को दस-दस लाख रुपए मुआवजा एवं बेरोजगार मजदूरों को जल्द रोजगार का मुहैया कराए नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे। धरना-प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल बीडीओ को मांगो से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार प्रसाद उर्फ कमलेश कुमार, अंबिका सिंह, शैलेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, दशरथ पासवान, गज्जू मांझी, अवधेश प्रसाद, रंजीत प्रसाद, बेचन प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق