टाॅपर घोटाले का ‘मास्टर माइंड’ रहे काॅलेज संचालक बच्चा राय के ट्रस्ट से जुड़ी अवैध संपत्ति भी जब्त की जाएगी। ट्रस्ट में अधिकतर उसके परिवार के सदस्यों के ही नाम हैं। इसी ट्रस्ट के जरिए काॅलेज (वैशाली) आदि का संचालन भी किया जाता था। जांच में पता चला है कि आयकर व अन्य एजेंसियों को चकमा देने के लिए बच्चा राय ने अपने अलावा घर के सदस्यों और ट्रस्ट के नाम पर भी करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित की थी। बदले हालात में ट्रस्ट की संपत्ति के संबंध में भी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम हर पहलू को खंगाल रही है। मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टाॅपर बनाने या पास कराने का ठेका लेने वाले बच्चा राय के संबंध में पटना पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए उसकी अवैध संपत्ति की तफ्तीश शुरू की थी।

दूसरे राज्यों में भी है संपत्ति : दूसरे राज्यों में भी बच्चा राय की संपत्ति होने का पता चला है। इससे जुड़े हर पहलू पर जांच की जा रही है। बच्चा राय ने ब्लैक मनी का सर्वाधिक निवेश जमीन से लेकर मकान या फ्लैट तक में किया है। इससे पहले सबूतों के आधार पर ईडी द्वारा पीएमएलए के तहत बच्चा राय, उसकी पत्नी व अन्य परिजनों के मालिकाना हक वाली 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment