सुबह कड़ी धूप, दिन में उमस भरी गर्मी के बाद आंधी-तूफान और हल्की बारिश। सोमवार को पटना में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा। दोपहर 1 बजे अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था। 0.4 एमएम बारिश के बाद पारा 7 डिग्री गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। हालांकि ढाई घंटे बाद तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई और 6 बजे तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। सोमवार को केरल में मानसून की दस्तक का असर पटना सहित राज्य के कई जिलों में दिखा। इन जगहों पर 48 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के बाद हल्की बारिश हुई। जबकि 17 जिलों में तेज धूप निकली। मंगलवार व बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment