बिहार के कटिहार जिले में बुधवार सुबह आपसी विवाद के चलते युवक ने अपने दोस्त को गोली मार दी। गोली युवक के सीने में लगी और वह किसी तरह पैदल चलकर नगर थाना पहुंचा। पुलिस ने खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पारा चौक की है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामपारा निवासी मोहम्मद सलीम का उसके दोस्त ठुमका के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि ठुमका ने सलीम को गोली मार दी। सलीम के सीने में दो गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से भी पूछताछ की गई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

Post a Comment