पचमढ़ी के पास स्थित बारीआम गांव के नजदीक रविवार रात बाघ की हलचल रही। कार में बैठे कुछ टूरिस्ट ने मंजूश्री नामक पॉइंट पर रोड पर टहल रहे बाघ का वीडियो बनाया। एसडीओ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी संजीव शर्मा ने बताया इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट आम बात है। इन दिनों पचमढ़ी मार्ग पर वाहनों का आवागमन कम है। संभव है इस वजह से वह मुख्य रोड पर आ गया हो। आमतौर पर बाघ इस प्रकार खुली रोड पर व्यस्त आवागमन होने पर नहीं आता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق