जिले में बाहर से आने वाले प्रवासी कामगारों के लिए अच्छी खबर है। लॉकडाउन के कारण जिन्हें परदेश में अपना रोजगार व धंधा छोड़ना पड़ा था, उनके लिए जिले में ही रोजगार के अवसर प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सरकार ने प्रवासी व सुयोग्य कामगारों व श्रमिकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ देने की घोषणा की है। जिसके तहत प्रवासी श्रमिक अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ कर सकेंगे। इस बाबत डीटीओ फिरोज अख्तर ने बताया कि लॉकडाउन में राज्य के बाहर से आए जिले के प्रवासी श्रमिकों को भी मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के अगले चरण के अंतर्गत सुयोग्य श्रेणी के प्रवासी श्रमिकों का आवेदन प्राप्त करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत पांचवें चरण में प्रवासी मजदूरों से भी आवेदन प्राप्त करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है।
पंचायतों में योजना से संबंधित रिक्तियों के अनुरूप ही लिए जाएंगे आवेदन
विभाग ने प्रवासी श्रमिकों के प्राप्त आवेदन का प्रतिवेदन जिला परिवहन कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि बांका में 925 लाभुकों को इस योजना लाभ देना है। जिसमें बांका में चार चरण तक 545 लाभुकों को योजना के तहत सरकारी सहायता उपलब्ध कराई गई है। पांचवें चरण के लिए 380 लाभुकों का चयन अभी होना है। डीटीओ ने बताया कि जिन पंचायतों में लक्ष्य की पूर्ति नहीं की जा सकी है, वहां के प्रवासियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए पहले सुयोग्य श्रमिकों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन के समय जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र तथा ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिला परिवहन कार्यालय, बांका।

Post a Comment