दूसरी शादी के रास्ते में कांटा बन रही अपनी पत्नी की पति ने मां-बाप के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। मामला दबा रहे इसलिए विवाहिता का शव को सेफ्टी टैंक डाल दिया। मामला आजमनगर थाना के रतनिया गांव की है। 24 जून को पति ने मां-बाप के साथ मिलकर पत्नी के साथ मारपीट की, जब 8 साल का उसका बेटा ने विरोध किया तो उसे बिस्किट के बहाने बाहर भेज दिया। उसके बाद तीनों मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सेफ्टी टैंक में डाल दिया।
घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस ने विवाहिता का शव सेफ्टी टैंक से बरामद किया और मौके से पति मो. नाहिद और सास डोमनी खातून उर्फ हुमनी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ससुर दादा अब्दुल मन्नान फरार हो गया। रतनिया गांव के मो. नाहिद दिल्ली में मजदूरी करता था। वहीं पर निखत परवीन के साथ उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ने दिल्ली में ही शादी करके रहने लगे। नाहिद से निखत को एक पुत्र भी जिसका नाम कुर्बान है।
नाहिद के माता-पिता को यह शादी मंजूर नहीं थी। सात साल तक दोनों पति-पत्नी दिल्ली में ही थे। इस दौरान तीन साल पूर्व नाहिद के माता पिता ने बेटे को कहा कि तुम बहू को लेकर आ जाओ हम लोगों साथ रहेंगे। लेकिन जब नाहिद पत्नी को लेकर पहुंचा तो कुछ दिन तक तो स्थिति सामान्य रही। उसके बाद रोजाना कलह आरंभ हो गया। बराबर झगड़ा को लेकर लेकर मुखिया अक्षय सिंह के नेतृत्व में कई बार पंचायती भी हुई थी।
जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे आजमनगर
घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के मां मैयमुन निशा, पिता तफीजुल हक, भाई मो. गुलाम, सिराज आदि परिजन सीतामढ़ी से आजमनगर पहुंच चुके हैं। जैसे ही निखत की लाश बरामद हुई सास डोमनी खातून उर्फ हुमनी और पति मो. नाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से ससुर दादा अब्दुल मन्नान फरार हो गया। पुलिस ससुर की तलाश कर रही है और निखत के बच्चे की बयान का महत्वपूर्ण मान रही है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि मृतिक के मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
ससुर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
निखत प्रवीण की हत्या उसके ही ससुर सास और पति ने कर शौचालय के टंकी में फेंक दिया। जिसे ग्रामीणों और बच्चे की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पति और सास गिरफ्तार है, ससुर की तलाश है। -विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक
निखत ने पति और सास-ससुर के विरुद्ध प्रताड़ना की शिकायत भी की थी
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के फैसले के अनुरुप नाहिद अपने घर से अलग होकर पत्नी और बच्चा के साथ बगल में ही रहने लगे। लेकिन फिर दो चार महीने से आना जाना लगा रहा। इस बीच नाहिद दिल्ली चला गया और लॉकडाउन के बाद वापस कटिहार आया और 14 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रहा। क्वारेंटाइन सेंटर से निकलते ही रोजाना झगड़े इत्यादि की नौबत आने लगी और मारपीट तक होती थी। बताया जाता है कि निखत प्रवीण ने इस मामले में पति के आने के बाद आजमनगर थाने में सास-ससुर और पति के प्रताड़ना किए जाने की शिकायत भी की थी। हालांकि, पंचायती के बाद मामला शांत हो गया था।
निखत के 8 वर्षीय बेटे ने ग्रामीणों को बताया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी
निखत के 8 वर्षीय पुत्र कुर्बान ने मां को मारने का विरोध किया तो पिता और दादा ने उसे बिस्कुट के बहाने बाहर भेज दिया। इस दौरान उसकी मां की हत्या कर शव को सेफ्टी टैंक में डाल दिया। कुर्बान दो दिन तक मां को ढूंढता रहा। उसने ग्रामीणों को बताया कि उसकी मां को दादा-दादी और पिता ने मिलकर मार डाला। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सेफ्टी टैंक से लाश को निकाला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق