आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2016 में संशोधन का मुख्य उद्देश्य बिहार में निवेश लाना और सभी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है। बाहर में स्थापित उद्योगों के बिहार में स्थानांतरण को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज लाया गया है। यह प्रोत्साहन पैकेज एक वर्ष के लिए वैध होगा। औद्योगिक इकाईयां अगर यहां आती है तो बिहार के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा क्योंकि यहां मैनपावर उपलब्ध है।
इसलिए यहां पर इकाईयां आसानी से स्थापित हो पाएंगी। सभी जिलों के डीएम को औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति में काफी अधिकार दिए गए हैं। जिले में क्लस्टर एप्रोच अपनाकर स्किल के हिसाब से उद्योग को स्थापित किया जा सकता है। प्रत्येक जिले को इनोवेशन फंड के रूप में 50 लाख रुपए दिए गए हैं। इसमें एक इकाई स्थापित करने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इससे 1 जिले में 5 इकाइयां स्थापित हो सकेंगी।
90 हजार नए परिवारों को मिला राशन कार्ड
जिलों में छूटे हुए परिवारों के बीच नए राशन कार्ड बांटे जाने की गति तेज हो गई है। 24 घंटे में लगभग 90 हजार नए परिवारों के बीच राशन कार्ड पहुंचा दिए गए हैं। राज्य में गुरुवार से राशन कार्ड का वितरण शुरू हुआ है। पहले दिन 14160 परिवारों को नए राशन कार्ड बांटे गए थे। शनिवार को आईपीआरडी सचिव बताया कि जिला में अब तक 103505 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق