जाप (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में हुए सभी एनकाउंटर की न्यायिक जांच होनी चाहिए। यदि एक सप्ताह के भीतर जांच शुरू नहीं की गई तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच को लेकर पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी थी। गृह मंत्री ने लिखा कि मांग पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को भेज दिया गया है।

मंगलवार को उन्होंने एक जाति विशेष के नेताओं से बात करके कृष्ण-सुदामा दोस्ती को मजबूत बनाने की वकालत की। उनसे भेंट करने वालों में कुंज बिहारी मिश्रा, समीर दुबे, हरेन्द्र मिश्रा, धनंजय मिश्रा शामिल थे। कोरोना मसले पर कहा कि बिहार की स्थिति महाराष्ट्र से भी ज्यादा खराब होने वाली है। बाढ़ की स्थिति पर कहा कि सुपौल, गोपालगंज, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा के लोगों पर फिर भारी संकट आ गया है। गुजरात में कांस्टेबल सुनीता यादव का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए। भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं ने जाप की सदस्यता ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Supreme Court to go to Pappu to investigate all encounters in UP, gave a week ultimatum to Yogi Sarkar

Post a Comment