इंदौर लगातार चौथी बार देश का सबसे साफ शहर बन गया है। यह ऐलान केंद्र के शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण नतीजे जारी करते हुए किया है। दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई है। वहीं 10 लाख या उससे ज्यादा आबादी वाले 47 शहरों में हुए सर्वे में पटना सबसे गंदा पाया गया। हालांकि, पटना की मेयर सीता साहू ने तो दावा किया है कि पटना को पूरे देश में 105वां स्थान मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना नगर निगम को 6000 में से केवल 1552.11 स्कोर मिला है।
वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण के आंकड़ों में पटना नगर निगम को 318वां स्थान मिला था। हालांकि, उस समय जनसंख्या के आधार पर शहरों को वर्गीकृत नहीं किया गया था। पटना नगर निगम में स्वच्छता अभियान को लेकर लिए गए निर्णय लागू न होने पाने का खामियाजा आखिरी पायदान पर रहकर भुगतना पड़ा।
बेस्ट गंगा टाउन में वाराणसी टॉप, मुंगेर थर्ड
एक से 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में डालमिया नगर बिहार में टॉप पर है। दूसरे स्थान पर बेगूसराय और तीसरे स्थान पर मुंगेर है। देश भर से इस श्रेणी में 382 शहरों को स्थान मिला। इसमें से गया सबसे आखिरी स्थान पर रहा। वहीं बेस्ट गंगा टाउन के 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मुंगेर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
देश के सबसे साफ 10 शहर: इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, विजयवाड़ा, अहमदाबाद, राजकोट, भोपाल, चंडीगढ़, विशाखापट्टनम, वडोदरा
देश के सबसे गंदे 10 शहर: पटना, पूर्वी दिल्ली, चेन्नई, कोटा, उत्तरी दिल्ली, मदुरई, मेरठ, कोयंबटूर, अमृतसर, फरीदाबाद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment